8th class New syllabus rajasthan board
राजस्थान सरकार ने कक्षा 8 वी के Syllabus में बड़ा बदलाव करते हुए 30 % सिलेबस को कम करने का निर्णय किया है जिसमे गणित , अंग्रेजी , विज्ञान और अन्य सभी विषयो में कई इकाइयों को सिलेबस से हटा दिया गया है। इस बार की बोर्ड परीक्षा में गणित विषय में अनुपात-समानुपात सहित घन , घनाभ और चर्तुभुज के सवाल नहीं पूछे जाएंगे क्योकि अब ये इकाइयां सिलेबस का हिस्सा नहीं है।
S.I.E.R.T. के द्वारा आयोजित की जाने वाली कक्षा 8 की बोर्ड परीक्षा में अब की बार सिर्फ 70 % पाठ्यक्रम से ही सवाल पूछे जाएंगे। क्योकिं राज्य सरकार ने कोविड 19 के चलते स्कूलें में पढ़ाई देरी से शुरू हुई थी इसलिए राजस्थान सरकार ने निर्णय लिया है की सिलेबस में से ज्यादातर पाठ पीछे के ही हटाए जाएंगे जिसकी पढ़ाई अब तक शुरू नहीं हुई है कोविड 19 के चलते स्कूल देर से खुलने के कारण राज्य सरकार ने सिलेबस में कटौती की घोषणा की थी राज्य सरकार राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने सिलेबस की कटौती के प्रस्ताव राज्य को भिजवा दिए हैं।
Rajasthan Board Class 8th New Syllabus
हिन्दी
- भगवान के डाकिए
- कबीर की सखियां
- सूर के पद ( कविता )
- जब सिनेमा ने बोलना सीखा
- पानी की कहानी ( निबंध )
- अकबरी लोटा ( कहानी )
- ए विजिट टू केम्ब्रिज
- व्हेन आई सेट आउट फॉर लियोनेसी
- शार्ट मानसून डायरी
- ऑन द ग्रासहॉपर एंड क्रिकेट
- द ग्रेट स्टोन फेस
विज्ञान
- दहन और ज्वाला
- कोशिका संरचना एवं प्रकार्य
- किशोरावस्था अवस्था की और
- प्रकाश
- बल तथा दाब
संस्कृत
- कुरू रक्षिति कुरू रक्षितः ( संवाद )
- क्षितो राजते भारतस्वर्णभूमिरू ( पद्य )
- आर्यभट ( निबंध )
- प्रहेलिका ( पहेली )
गणित
- प्रायोगिक ज्यामिति
- ठोस आकारों का चित्रण
- क्षेत्रमिति
- सीधा और प्रतिलोम समानुपात
राज्य शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद ने संशोधित सिलेबस का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा है राज्य सरकार की मंजूरी मिलने के बाद कक्षा आठवीं के सिलेबस में 30% की कटौती के साथ संशोधित सिलेबस जारी किया जाएगा। कक्षा-8 की बोर्ड परीक्षा में लगभग 13 लाख विधार्थियों के बैठे का अनुमान है। बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थी को बचे हुए 70% सिलेबस मैं से ही प्रश्न पूछे जाएंगे।
★ क्या आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है ? सरकारी नौकरी से जुड़े सभी Updates और News Paper की Pdf पाने के लिए हमारे Telegram group को ज्वाइन करें ! Join ✔️ rajkhabr
कक्षा-8 के नए पाठ्यक्रम से सम्बंधित प्रश्न | Class 8th New Syllabus 2022, Qna
प्रश्न - कक्षा - 8 की बोर्ड परीक्षाए कब होगी ?
उत्तर - कक्षा - 8 की परीक्षाए पहले की तरह ही निश्चित समय पर ही होगी।
प्रश्न - कक्षा - 8 का सिलेबस कितना कम किया गया है ?
उत्तर - इस बार कक्षा - 8 के सिलेबस को 70 % तक घटाया गया है।
प्रश्न - क्या इस बार की कक्षा - 8 वी की बोर्ड परीक्षा में सवाल क़म होंगे ?
उत्तर - जी नहीं, परीक्षा में सवाल कम नहीं होंगे सवालो की संख्या पहले की तरह ही होगी बस सिलेबस को ही हम किया गया है।
प्रश्न - कक्षा - 8 वी के नए सिलेबस में गणित में कितने टॉपिक हटाए गए है ?
उत्तर - इस बार नए संशोधित पाठ्यक्रम में गणित विषय में पाठ्यपुस्तक में पिछली कुछ इकाइयों को हटाया गया है अधिक जानकारी के लिए इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े।
प्रश्न - कक्षा - 8 वी के नए सिलेबस में अंग्रेंजी विषय में कितने टॉपिक हटाए गए है ?
उत्तर - इस नए संशोधित पाठ्यक्रम में अंग्रेंजी विषय में पाठ्यपुस्तक में कुछ इकाइयों को हटाया गया है अधिक जानकारी के लिए इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े।